गो शाला संचालक भाजपा नेता वरुण अग्रवाल का पुतला फूंका…
भाजपा नेता वरुण अग्रवाल गो रक्षक नहीं गो भक्षक बताया…
मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन देने की तैयारी…
कड़ी कार्रवाई करने की मांग…
मामला: ग्राम राबड़िया की गोशाला में दलदल में फंसकर गायों के मरने का….
देवास। कल देवास जिले के ग्राम राबड़िया की गो शाला में दलदल में फंसकर हुई गायों की मौत का मामला गरमाने लगा है। आज कांग्रेस नेता अक्षय बाली ने गोशाला संचालक वरुण अग्रवाल का पुतला फूंका और कड़ी कार्रवाई की मांग की। अब मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन देने की तैयारी में लग गए है।

आपको बता दें कल राबड़िया स्थित गोशाला में कीचड़ के दलदल में फंसने से दर्जनों गायों की मौत हो गई थी। यह गोशाला भाजपा नेता एवं शहर के बड़े व्यापारी के पुत्र वरुण अग्रवाल की है। यहां उनका डेयरी प्लांट भी है। खासबात यह कि शहर में आवारा घूमने वाली गायों को नगर निगम पकड़ कर इसी गोशाला में भेजता है। आरोप है कि इस गोशाला में दूध देने वाली गायों की तो अच्छे से देखरेख की जाती है और बुड्ढी और दूध नही देनेवाली गायों को की देखभाल करना तो दूर उनके खानपान पर भी लापरवाही बरती जाती है। यहां तक की गोशाला के पास एक बड़े क्षेत्र में दलदल है। जिसमे गायें अगर चली गई तो उन्हें जब तक बाहर नही निकाला जाए वे खुद नही निकल सकती। इसी के चलते गायों की मौत हुई है। इन गायों की मौत के बाद शहर भर में इसी बात की चर्चा है। आज अक्षय बाली के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने वरुण अग्रवाल का पुतला जलाकर मामले की निष्पक्ष जांच के साथ दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।