संतोष गोस्वामी

भौंरासा। ईद-उल-जुहा व स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन शांतिपूर्ण तारीके से कैसे मनाया जाए इसको लेकर शनिवार को स्थानीय पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक मै सोनकच्छ एसडीओपी कुलवंत सिंह नायब तहसीलदार रुचि गोयल नायब तहसीलदार राजभान सिंह कुशवाह और विद्युत मंडल के सुपरवाइजर केलाश चोपड़ा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई सभी गणमान्य नागरिकों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए मस्जिद ईदगाह में होने वाली ईद की नमाज की जानकारी की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नागरिकों व पत्रकारों ने ली साथ ही संकल्प लिया कि भौंरासा की गंगा जमुना तहजीब की संस्कृति को कायम रखते हुए सभी त्योहार मिलजुलकर मनाए जाएंगे बैठक में नागरिकों ने भौंरासा के अनेक भागों में गत 1 माह से रोज हो रही बिजली की आँख मिचौली की भी शिकायत की बात रखी इस पर अधिकारियों ने नगर परिषद ओर विधुत मंडल को इसे तुरंत ठिक करने समस्या को हल करने को कहा बैठक में मंडल भाजपा अध्यक्ष आराम सिंह ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम नागर नाना गुरु रमेश जाजु हाजी वहाब खान बुरहान दुराँनी नौशाद कुरेशी नगजीराम यादव पिरूभाई ठेकेदार संतोष गोस्वामी मनोज जोशी मनोज शुक्ला मूलचंद उस्ताद जाहिद खान गौरधन बोडाना नवीन यादव सहित बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्य भी उपस्थित थे