सोमेश उपाध्याय

बागली। श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर तालाब की पाल स्थित नगर के प्राचीन शंकर मन्दिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।ॐ महाशक्ति ग्रुप व विपीन शिवहरे मित्र मंडल द्वारा कैले का वितरण किया गया।साथ ही ढोल-धमाके व बेंड-बाजे के साथ भोलेनाथ की प्रारम्परिक सवारी भी निकाली गई।सवारी मन्दिर परिसर से आरम्भ हो कर कालीसिन्ध के तट पर पहुची जहा पुजारी रमेशगिरी गोस्वामी द्वारा आरती के बाद पूरा नगर भृमण किया गया।गढ़ीचोक पर पारम्परिक डांडिए भी खेले गए।सवारी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।सवारी यात्रा में श्रद्धालु जोर-शोर से जय शिव के जयकारे व तांडव करते नजर आए। भगवान भोलेनाथ की सवारी हर वर्ष की तरह शंकर मंदिर से प्रारंभ हुई और कालीसिंध पहुंची। जहां सर्व समाज द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गयी।इसी तारतम्य में वागयोग चेतना पीठम पर मुकुन्दमुनि प.श्री रामाधार जी द्विवेदी के आचार्यत्व में भगवान वागेश्वर का पंच अभिषेक व आकर्षक श्रंगार भी किया गयाf।साथ ही जबरेश्वर महादेव,वनखण्डेश्वर महादेव,मनकामनेश्वर महादेव, मंदिर,बेहरी फाटा स्थित गौरी गणेश मंदिर,चम्पाबाग मंदिर, खेडापति मन्दिर में भी विविध धार्मिक आयोजन किए गए।