आंख में मिर्ची डालकर लूटा था साढ़े छह लाख रुपयों से भरा बैग…
चार आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख 11 हजार बरामद
हाटपिपलिया पुलिस की कारवाई…
देवास। हाटपिपलिया के ग्रीन पार्क कॉलोनी के समीप पिछले दिनों हुई लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। मामले के सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूट की रकम में से 6 लाख11 हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है। पकडे गए सभी चारों आरोपी के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड भी हैं। इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने यहां कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

आपको बता दें पिछले दिनों फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंस इनक्लूजर कंपनी मैं काम करने वाले राहुल पिता कमल सिंह और उसका साथी राजपाल दिन भर की एकत्रित राशि बैंक में जमा करने जा रहे थे। जब यह लोग ग्रीन पार्क कॉलोनी से महज 200 मीटर की दूरी पर होंगे तभी बाइक पर आए चार बदमाशों ने इनकी आंखों में मिर्ची डालकर बैग लूट लिया था। बैग में करीब 6 लाख 63 हजार 140 रुपए रखें थे। घटना की हॉटपिपलिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
देवास पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कन्नौद एडिशनल एसपी नीरज चोरसिया के मार्गदर्शन में बागली sdop और हाटपिपलिया खाना प्रभारी मुकेश इजारदार के नेतृत्व में टिंग अधिकार उसे जिम्मेदारी दी गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रवि पिता शोभाराम जाट निवासी बावलिया, सद्दू उर्फ़ सिकंदर पिता जब्बार कमलापुर, कल्लू उर्फ मजहर पिता अबरार कमलापुर, सिकंदर पिता लियाकत अली कमलापुर को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट की रकम में से 6 लाख 11 हजार रुपए बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस को आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।