उज्जैन रोड पर पेट्रोल पंप के पास बैडमिंटन कोच को मारपीट कर लूटा था..
पेट्रोल पंप पर बैडमिंटन कोच के पर्स में देखे थे पांच-पांच सो के नोट…
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई…
आरोपियों से लूट के पैसे और मोबाइल बरामद…
देवास। उज्जैन रोड पर पेट्रोल पंप के समीप बाइक पर आए तीन बदमाशों ने शहर के बेडमिंटन कोच दिलीप महाजन के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट कि इस वारदात में बदमाशों ने कोच दिलीप पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था और उनसे करीब 7 हजार रुपये नकदी और मोबाइल लूट लिया था। घटना की शिकायत फरियादी ने सिविल लाइन थाने में की थी। फरियादी के बताये गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया है।

देवास CSP अनिलसिंह राठोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि गत दिवस शुक्रवारिया हाट में रहने वाले दिलीप पिता बालचंद्र महाजन उज्जैन रोड पर कहीं जा रहे थे। जब वह विनायक नगर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने रुके और अपने वाहन में पेट्रोल डलाने के बाद पेट्रोल के पैसों का भुगतान किया, तभी पास में खड़े बाइक सवार ने उनके पर्स में पांच-पांच सौ के नोट देखे। उसके बाद उन बाइक सवारों ने आगे चलकर दिलीप को रोका और उसके साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश उनसे ओप्पो कंपनी का मोबाइल और करीब 7 हजार रुपये लूट ले गए थे।
दिलीप उस समय तो बदहवासी की हालात में घर चले गए, किंतु दूसरे दिन सिविल लाइन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
दिलीप के बताये हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धार दबोचा। जिन्होंने पूछताछ में वारदात करना कबूल की और लूट का माल भी बरामद करवा दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में मुख्य सरगना शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती निवासी इटावा और उसका साथी मनोज पिता सुभाष बोडाना निवासी चाणक्यपुरी और विक्रम उर्फ विक्की पिता प्रेम सिंह कुशवाहा निवासी महादेव नगर इटावा शामिल थे। आरोपियों ने लूट का मोबाइल शुभम पिता सुरेश रघुवंशी निवासी राम मंदिर के पास इटावा को बेच दिया था। पुलिस ने शुभम को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने सिविल लाइन थाना प्रभारी SPS राघव, क्राइम ब्रांच के शकील कुरेशी, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक सुनील, शैलेंद्र, राहुल, नवीन पटेल, देवेंद्र चौहान की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें SP चंद्रशेखर सोलंकी नगद इनाम देने की घोषणा की है।