आग लगने का कारण अज्ञात
आग की चपेट में आने से अनाज से भरी करीब 1 हजार से अधिक बोरिया जलकर हुई ख़ाक
नगर निगम की 4 दमकलों ने आग पर पाया क़ाबू
आग में कोई जनहानि नही
बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र के बामनखेड़ा की घटना
बैंक नोट प्रेस थाना टी आई तारेश सोनी भी मयबल के मौके पर पहुचे
देवास। उज्जैन मक्सी रोड बाईपास पर राधा स्वामी सत्संग परिसर के पास एक वेयरहाउस में आज अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकलें बुलानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी की घटना में सैकड़ों बोरी अनाज जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज दोपहर राधा स्वामी सत्संग न्यास के समीप पियूष ट्रेडर्स के वेयरहाउस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। वेयरहाउस में रखी चना, मसूर, गेहूं सहित अन्य अनाज की बोरियां आग की चपेट में आ गई। वेयरहाउस में रखी सैकड़ों बोरियां अनाज जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही बीएनपी थाना प्रभारी तारेस सोनी मय दलबल के मौके पर पहुंच गए। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंचती तब तक अनाज की सैकड़ों बोरियां जल कर राख में तब्दील हो चुकी थीं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—-