बाजार में नरमी,रंगपंचमी तक बढ़ेगी ग्राहकी
सोमेश उपाध्याय

बागली। रंगों का त्यौहार की रौनक बाजार में दिखने लगी है।नगर में दर्जनों रंग गुलाल की दुकानें सड़क किनारे सज गई है। रविवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण रंग गुलाल और पिचकारी की खरीदी के लिए इन दुकानों में भीड़ नजर आई। 20 मार्च को होली पूजन और 25 मार्च को रंग खेला जाएगा। बच्चे इस वर्ष मोटू पतलू के पिचकारी से ज्यादा आकर्षित हो रहे है। जबकि किशोरवय के लोग बड़ी साइज की पिचकारी पंसद कर रहे है। रंगों में गुलाल का ट्रेंड चेंज हो गया है अब लोग हर्बल गुलाल को अधिक पंसद कर रहे है।हालांकि अभी होली में पांच दिन बचे है, लेकिन लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चे-बड़े सभी बाजार में पहुंचकर पिचकारी व रंग-गुलाल की पूछ परख करने लगे हैं। विक्रेता राजेश बजाज ने बताया कि कुछ दिनों में और वैरायटी देखने को मिलेगी। बाजार में 5 रुपए से 500 रुपए तक की पिचकारी व रंग उपलब्ध है। नई वैरायटी की पिचकारियां इंदौर से मंगवाई है। उन्होंने बताया कि मौसम परिवर्तन से किसान खेती में जुटे है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी बच्चो में अभी थोड़ा क्रेज कम है। इससे ग्राहकी थोड़ी कमजोर है। रंगपँचमी के एक या दो दिन पहले बिक्री जोरों पर रहेगी।
विभिन्न वेरायटी की पिचकारी-
बाजार में कई तरह की रंग-बिरंगी पिचकारियां आकर्षण का केन्द्र बनी हैं। दुकानों पर प्रेशर गन, बैंगन, पिस्टल, गन मशीन, टैंक वाली गन,आदि पिचकारियां भी बिक्री के लिए सजा कर रखी गई हैं। बच्चों को रंगीन गुब्बारे भी खूब भा रहे हैं। बंदूक पिचकारियां के साथ बड़े-बड़े पाइप बच्चों को लुभा रहे है।