खातेगांव के ग्राम खारदा की घटना
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। सोने के आभूषणों को चमकाने का झांसा देकर दो युवक रकम सहित भाग खड़े हुए, लेकिन ग्रामीणों की सजगता से दोनों युवक अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए और रकम सहित धरा गये।

खातेगांव तहसील के ग्राम खारद में शनिवार दोपहर दो युवक मोटरसाइकिल लेकर गेदालाल जी के यहां पहुंचे ,उस समय उनके घर पर उनकी पत्नी अकेली थी! महिला को अकेली पाकर दोनों युवक बोले कि आप की सोने की अंगूठी चेन और टॉप्स को चमकाना हो तो हमें दीजिए, हमारे पास एेसा पालीस हे! जिसको लगाते से ही आप के अभूषण एकदम नये हो जाएगे, महिला युवको के झांसे में आ गई, उसने अपनी चेन अंगूठी और टॉप्स निकाल कर उन युवकों को दे दिए, युवकों ने उनके बैग से कुछ पाउडर निकाला और सोने के आभूषणों पर पाउडर डालकर उन्हें चमकाने लगे, उसी दौरान युवकों ने महिला से कहा कि आप गरम पानी कर कर लाइए, गर्म पानी से इन अभूषणो को धोना पड़ेगा तब यह पाउडर निकलेगा महिला गरम पानी करने अंदर गई तभी दोनों युवक बाइक को स्टार्ट कर भागने लगे ,महिला के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीणों ने दोनों युवकों का पीछा किया !जिन्हें रिजगांव मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ लिया, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर रकम बरामद कर ली है! पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि वह युवक कहां के रहने वाले हैं, और वे इस प्रकार की वारदात पहले और कहां-कहां कर चुके हैं! पुलिस की पूछताछ के बाद ही पूरे मामला का खुलासा होगा !ग्रामीणों की सजगता से एक बड़ी घटना होने से बच गई!