प्री मानसून मेंटेनेंस के तहत कल बन्द रहेगी बिजली

बागली, (सोमेश उपाध्याय)। विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा प्री – मानसून मेंटेनेंस करवाया जा रहा है।

Rai Singh Sendhav

इसके चलते 17 मार्च को 33 केव्ही फीडर पर 33/11 के.वी. उपकेंद्र बागली एव.33/11 उपकेंद्र नयापुरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम क्रमशः बागली नगर,छतरपुरा, नायापुरा, बेहरी,धावड़िया, राजगढ़,सेवनिया,जटाशंकर,बरझाई आदि 44 ग्रामो का विधुत प्रदाय प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक 4 घण्टे के लिए बन्द रहेगा। उक्त जानकारी सहायक अभियंता द्वारा दी गई।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks