कन्नौद, (कमल गर्ग राही)। विगत दिनों आतंकी देश पाकिस्तान से वीर सपूत विंग कमांडर अभिनन्दन की सकुशल वापसी को लेकर टिमरनी निवासी मां चामुंडा परिवार के विरेन्द्र गुर्जर व उनके 13 साथी 14 मार्च को टिमरनी से देवास मा चामुंडा के दर्शन हेतु पैदल निकले।

संयोग से अभिनन्दन रेस्टोरेन्ट पर पदयात्रा प्रमुख श्री गुर्जर ने बताया सेना नायक अभिनन्दन के भारत लोटने पर यह पदयात्रा शुरू की।
टिमरनी से 175 कि मी का पैदल सफर तय कर 17 मार्च को पदयात्रा देवास मां चामुंडा के दरबार में पहुंचेगी, जहां पुलवामा के वीर शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित कर मां की पूजा-अर्चना व आरती कर मां से भारत माता के वीर सपूतों को और अधिक बल व साहस देने की मन्नत मानेंगे।