अनिल उपाध्याय
खातेगांव। खातेगांव नेमावर मार्ग पर स्थित ग्राम कणा बुजुर्ग में दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए 100 डायल पर तैनात आरक्षक अनिल उइके पायलट प्रेम नारायण जाट ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि एमपी 41M y 6930 पर सवार होकर आशीष पिता सुंदरलाल उम्र 18 वर्ष एवं संजय पिता रामाधार उम्र 19 वर्ष निवासी कणा बुजुर्ग, वापस अपने गांव लौट रहे थे वहीं एमपी 41,M S.3341 पर सवार होकर दयाराम पिता बद्री प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी कणा बुजुर्ग गांव से शहर की ओर जा रहा था उसी दौरान खातेगांव नेमावर मार्ग के निकट दोनों की बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन का इलाज खातेगांव के सरकारी अस्पताल में चल रहा है क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।
जिससे बाइक चालकों में दहशत देखी जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है बीते कल ही सतवास मार्ग पर बाइकों की भिड़ंत में दो मासूम बच्चियों ने दम तोड़ दिया था