बागली, (सोमेश उपाध्याय)। जटाशंकर तीर्थ पर चल मैले में बुधवार को अनोखा नजारा देखने को मिला।यहां ॐ महाशक्ति ग्रुप एव विपिन शिवहरे मित्र मंडल द्वारा ब्रह्मलीन सन्त श्री केशवदास जी महाराज की प्रेरणा से उनकी स्मृति में सामाजिक सरोकार के तहत निर्धन बच्चों को मेला घुमाया। बच्चों को मनपसंद की चीजें खाने का मौका दिया।व निःशुल्क झूले,मिक्की माउस,मिनी ट्रेन में घुमाया। मेला घूमकर आए बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी।दरअसल मैले में आसपास रहने वाले गरीब बच्चे दूर से ही मेला देखकर खुश हो लेते थे। आखिरकार ग्रुप ने इन बच्चों को मेला घुमाने का इंतजाम किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महन्त गोविन्द दास जी महाराज द्वारा ब्रह्मलीन सन्त श्री केशवदास जी महाराज के चित्र के पूजन व माल्यार्पण के साथ किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म है। संसार में त्याग व धर्म की बड़ी महिमा है। जो लोग संग्रह करते हैं, विसर्जन व त्याग नहीं करते वे सुख का आनंद नहीं ले सकते।उन्होंने कहा कि उनके गुरु फलाहारी बाबा का पूरा जीवन मानव सेवा को समर्पित रहा,उनकी स्मृति में किए जाने वाला हर परोपकारी कार्य मानव जीवन को सद्गति प्रदान करेगा।कार्यक्रम के दौरान इन बच्चों के चेहरे पर वास्तविक बचपन की मुस्कान दिखाई दी। ग्रुप के इस रवैये से बच्चे फूले नहीं समा रहे थे।इस दौरान ग्रुप के संयोजक विपिन शिवहरे,मोनू शिवहरे,गणेश माली,प्रमोद शर्मा,राजेश वर्मा,सतीश गेहलोद, जगदीश राठौर,मुन्ना झालर,हरि भाटी,आदि सदस्य उपस्थित थे।
