जटाशंकर में शिव विवाह पर झूमे श्रद्धालु,उमड़ रही भीड़

आज होगा भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान

बागली,( सोमेश उपाध्याय)। जटाशंकर तीर्थ पर ब्रह्मलीन सन्त केशवदास जी त्यागी महाराज की सद्प्रेरणा से चल रहे शिवशक्तिमहायज्ञ व मानस प्रवचन के दूसरे दिन शिव विवाह मनाया गया।महन्त बद्रीदास जी महाराज ने व्यास पीठ का पूजन किया।कथा मर्मज्ञ पंडित कैलाश नारायण व्यास ने शिव विवाह पर वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवान की बारात में राक्षस, असुर और भूत बाराती बनकर गए थे। वहीं भगवान शिव स्वयं बूढ़े नांदिया पर सवार होकर बारात लगाई है।सुंदर भजनों से श्रद्धालु कथा में भावविभोर हो गए।इस दौरान संगीतमय कथा में भोले बाबा बने है दूल्हा तथा भोलेनाथ का सहारा है सहित भजनों से भक्ति रस बरसाया।कार्यक्रम में भगवान जटाशंकर के निर्माणाधीन मन्दिर में सहयोग करने वाले श्रद्धालुओ का स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनन्दन किया गया।कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से दोपहर 3:00 बजे तक 8 मार्च तक चलेगी।वही पँचकुण्डात्मक महायज्ञ में यज्ञाचर्य पण्डित मुकुन्दमुंनी जी के आचार्यत्व में 51 ब्राह्मण बटुक व 16 यजमान दम्पत्तियों की मौजूदगी में हवनात्मक आहुतियां दी जा रही है।मेले में झूले,व्यजंन,सौंदर्य सामग्री की दुकानें सभी को आकर्षित कर रही है।यहां दूर दूर से लोग मेले का आनन्द लेने आ रहे है।

Rai Singh Sendhav

आज होगा भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान-
समिति के नारायण पाटीदार ने बताया कि कथा उपरान्त आज देश के लिए जीवन न्यौछावर करने वाले शहीदों का स्मरण व क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा!

फ़ोटो-व्यास पीठ का पूजन करते महन्त बद्रीदास जी महाराज

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks