जय किसान ऋण माफ़ी योजना के कार्यक्रम में होंगे शामिल
बागली, (सोमेश उपाध्याय)। जय किसान ऋण माफी योजना कार्यक्रम आज स्थानीय उत्क्रष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी रहेंगे।आयोजन में पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम के अतिथि सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान, विधायक मनोज चौधरी, पहाड़ सिंह कन्नौजे,कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्याम होलानी,जनपद अध्यक्ष द्वय निर्मला कंठाली,ओम पटेल,नपाध्यक्ष अमोल राठौर,ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर,जीवन चौहान,जिला उपाध्यक्ष श्यामा तोमर,रानी कमल मसकोले,कमल सोनी,पूर्व नप उपाध्यक्ष महेंद्र तँवर,जय सिंह अलावा,श्रीराम पाटीदार, आदि है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ अमित कुमार व्यास ने समूची व्यवस्था की जिम्मेदारियां एवं कार्य सहित दायित्व सौंपा। व्यास ने बताया कि ऋण माफी योजना कार्यक्रम में बागली एव.उदयनगर तहसील के समस्त ग्रामीण जन जो इस योजना में लाभान्वित हैं, उपस्थित रहेंगे व हितग्राहियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।
