देवास के सयाजी द्वार पर जमकर हुई आतिशबाजी…
शिवशक्ति सेवामण्डल ने बांटी मिठाइयां…
जमकर हुई नारेबाजी, दिनभर जश्न का माहौल…
देवास। सीमापार पल रहे आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद देश में जश्न का माहौल है। देवास में भी शहरवासियों ने खूब जश्न मनाया। के जगह आतिशबाजी होती रही तो कहीं मिठाइयां बंटती रही। तिरंगा लेकर निकले युवाओं ने सयाजी द्वार पर जश्न मनाया।

स्थानीय सयाजी द्वार पर शिवशक्ति सेवा मंडल ने आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर जताई खुशी। साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई हमें छेडगा तो हम छोड़ेंगे नहीं। इसके अलावा आने वाले समय में अगर अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादियों ने किसी भी तरह की हरकत की तो इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहे ।
साथ ही युवा कहते रहे कि अब आतंकवाद की कमर नहीं तोड़ेंगे… खोदकर गाड़ देंगे। कोई गलत नजर उठाएगा उसे भी साफ कर दिया जाएगा। साथ ही वायुसेना के जांबाज जवानों को सेल्यूट करते हुए सभी युवा गर्व की अनुभूति महसूस कर रहे हैं।