सुन्द्रेल/बिजवाड़, ( पुरषोत्तम चौबे)। 16 फरवरी को बिजवाड़ चौराहे पर स्थित दुर्गा मन्दिर परिसर में पाँच गाँवो के सैकड़ो नागरिकों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन रखा गया। बिजवाड़ के ठाकुर छतर सिंह गौड़ ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाकर पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। पूर्व सरपँच राजेन्द्र पंचोली ने कहा कि पाक ने नापाक हरकत की है, ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। इस घटना से पूरा देश अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है। इस श्रद्धांजलि सभा में छतरसिंह गौड़, पूर्व युंका जिलाध्यक्ष राजेंद्र पंचोली,सरपंच विक्रम सिंह गौड़, शिक्षाविद दिनेशचंद्र पंचोली,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय वैरागी, कर्मचारी नेता आनंद जोशी, अखिलेश पंचोली, दीपक पटेल, बीएस भाटिया, मुकेश पटेल, मनोज जामुनिया दीपक शर्मा ओम् खण्डेलवाल, नर्मदाप्रसाद जोनवाल,सुरेश जोनवाल,मनीष पंचोली,दीपचन्द मीणा चौकी प्रभारी प्रताप सिंह गौर,दिलीप छानवाल, संतोष मामा रमेश जायसवाल जगदीश पटेल सचिन शर्मा,राजेंद्र गवली, प्रमोद व्यास,रघु जमरा आदि ने पाकिस्तान की भर्त्सना की । संचालन दिनेश चन्द्र पंचोली ने किया व् आभार कर्मचारी नेता आनंद कुमार जोशी ने माना।
