अस्पताल में घूम रहे कुत्ते, प्रबंधन बेखबर
बागली, (सोमेश उपाध्याय)। बागली में सरकारी तंत्र की उदासीनता ने अस्पताल तक को कुत्ते के हवाले कर दिया है। यहां हालात ये है कि शासकीय अस्पताल तक में मरीजों के बीच डॉक्टर की जग गुत्ते उनका हाल-चाल जानते नजर आ रहे हैं। अस्पताल के में एक न एक कुत्ता अड्डा जमाए बैठा है।

मानो ये कुत्ते मरीजों का इंतजार कर रहे हों और जहां बेड पर मरीज हैं, ये वहां कुत्ते उन्हें ऐसे देख और उनके बिस्तर को चाट रहे हैं मानो इन कुत्तों को ही यहां इलाज के लिए तैनात किया गया है।शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी शासकीय अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। खण्डर होने जा रही बिल्डिंग भी देखरेख और साफ सफाई के अभाव में दम तोड़ने लगी है।यहां कोने में पीक के निशान पड़ गए हैं। शौचालय और पेशाब घर में बदबू की वजह से लोग खड़े नहीं हो पा रहे हैं। ऊपर से कुत्तों ने भी इस स्थान को अपना अड्डा बना लिया है, जिससे अस्पताल परिसर में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। खास बात तो यह है कि यूनिट के अंदर कुत्ते नींद ले रहे हैं, जबकि अस्पताल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारी बात करने से कतरा रहे हैं। सीएमएचओ डॉक्टर एस के सरल से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने मोबाइल पर आवाज नहीं आने की बात करते हुए कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।