पानी का टैंकर नेताजी के यहां सेवा में…
कन्नौद, (कमल गर्ग \”राही\”)। कृषि उपज मंडी मे स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। किसानों के लिए जो सुविधाघर बने हैं, उनमें कचरा भरा होकर दुर्गन्ध आ रही है। लम्बे समय से सुविधाघरों की सफाई नहीं कराई गई। जिसके चलते मंडी मे आने वाले किसानों को काफी परेशानी उठानी पैड रही है।

इसी तरह मंडी का पानी का पुराना टैंकर एक भाजपा नेता के यहां लम्बे समय से निर्माणकार्य के लिए सेवा में है। इस संबंध में मंडी सचिव के.के. दिनकर से चर्चा करने पर पहले तो उन्होंने कहा कि टैंकर गोडाउन में खड़ा है, फिर कुछ पल में ही कहने लगे पंचर जुडवाने के लिए भेजा है। साफ सफाई के मामले में उनका कहना है कि साफ सफाई की सारी व्यवस्था चाक चौबंद है। सुविधाघर पुराने है, कार्यालय में नये बने हैं वे व्यवस्थित है।