संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
बागली, (सोमेश उपाध्याय)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने शासकीय उच्चतर महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर केशर सिंह परमार द्वारा छात्र-छात्राओं से अभद्रता करने व डराने धमकाने के विरोधी में प्राचार्य डॉ उमा माहेश्वरी को ज्ञापन सोप कर जल्द ही समस्या के निवारण की माँग की।संगठन के मकरंद गुर्जर ने बताया कि प्रोफेसर परमार द्वरा विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार के साथ ही परीक्षा फार्मो को भी जमा नही करते है।ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने समस्या का हल न होने पर धरने की भी चेतावनी दी!

ज्ञापन देते समय भारतीय राष्ट्रीय छात्र संग़ठन के विधानसभा अध्यक्ष रोहित सिंह राजपूत , सुनील पाटीदार , मकरन्द गुर्जर, नीलेश पाटीदार , राहुल सिंह सेंधव , अंकित चोधरी, छोटू सिंह राणावत , प्रदीप पाटीदार , ब्रजपाल सिंह राजवात , प्रदीप सिंह राजपूत , निखिल कहार , अमन खान , दीपक गुर्जर , प्रताप भाटी समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।