हाटपिपल्या(अंकित कांठेड़)। जय किसान कर्ज माफी योजना में पंजीयन का काम तेजी से चल रहा है। किसानों की पंचायतों में भीड़ लग रही है। पंजीयन करवाने के लिए किसान अपने साथ आधार कार्ड की प्रति व केसीसी ऋण पुस्तिका की छाया प्रति लेकर पंजीयन करवा रहे हैं। पंचायतों में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक पंजीयन कर किसानों से आवेदन लिया जा रहा है। एक पंजीयन करने में 10 मिनट का समय लग रहा है। चस्पा सूची अंग्रेजी के साथ हिंदी में ट्रांसलेट करके लगाई गई है।

पंचायत सादीपुरा में 300, चसिया में 275, मानकुंड में 250, पोनास में 205, देवगढ़ पंचायत में 360 पंजीयन हो चुके हैं। प्रत्येक पंचायतों में 1 दिन में 50 पंजीयन हो रहे हैं। सादीपुरा पंचायत के सचिव शोभाराम जाट ने बताया पंजीयन का काम तेजी से चल रहा है। सुबह से लेकर शाम 7:00 बजे तक किसान अपना पंजीयन करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। एक पंजीयन करने में 10 मिनट का समय लगता है।1 दिन में 50 से ज्यादा आवेदन लिए जा रहे हैं।