कन्नौद। क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पहले भी सक्रिय थे, ओर अभी भी रहेगे। बस स्टेंड पर आयोजित उनके स्वागत समारोह के दोरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने जन्मदिवस के अवसर पर मा नर्मदा में स्नान करके भगवान सिद्धनाथ से क्षेत्र व प्रदेश के लिए खुशहाली की प्रार्थना की। जगह जगह उनका पुष्पहारों से स्वागत कर केक कटवाया गया।

नगर के वार्ड एक में सडक का भूमि पूजन कर उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक अगवाल ,राजू वर्मा, भारत शर्मा, राधू खत्री, संजय झाझोट ,चंचल भारतीय ,गिरीश धूत , मागीलाल खत्री , सेकडों कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।