दो बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, 7 मोटरसाइकिलें बरामद
कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
देवास। अपना नशे का शौक पूरा करने के लिए नशे के आदी दो युवकों ने चोरी का रास्ता अपनाया। वे बाइक चुराकर बेचने का काम करने लगे। देवास शहर में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर परेशान हो रही पुलिस को अंततः सफलता मिली और दो बदमाश कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस की सख्ती के आगे आखिर में टूटे और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 7 मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज कर रिमांड मांगा गया है।

आपको बता दें देवास शहर में मोटरसाइकिल चोरी की लगातार वारदातें हो रही थी। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा के विशेष निर्देश पर कोतवाली पुलिस के मुखबिर तंत्र ने काम किया और पुलिस को सफलता की उम्मीद नजर आने लगी। कोतवाली पुलिस ने आवास नगर में रहने वाले कमल पिता गंगाराम मालवीय और संत विनोबा नगर में रहने वाले बबलू पिता जगदीश चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो आरोपियों ने एक के बाद एक 7 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें करना कुबूल की, जिन्हें बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली टीआई महेंद्रसिंह परमार ने बताया कि दोनों ही आरोपी नशे के आदी हैं। अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वह बाइक चोरी करते थे। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं। जप्त की गई 7 मोटरसाइकिलों में से चार मोटरसाइकिल कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी गई थी। दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर अनिल चाकरे, महावीर शर्मा, एएसआई राकेश बाबू शर्मा, प्रधान आरक्षक खलील खान, संजय और हर्ष पटेल की सराहनीय भूमिका रही।