चेचिस वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्विफ्ट गाड़ी को मारी टक्कर
खातेगांव-भोपाल मार्ग के जामनेर नदी के पुल के पास की घटना
अनिल उपाध्याय

खातेगांव। खातेगांव -भोपाल मार्ग पर मंगलवार दोपहर जामनेर नदी पुल के पास भोपाल की ओर से आ रहे चेचिस चालक ने अपना वाहन लापरवाही व तेज गति से चेचिस चलाते हुए सामने जा रही स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर दी। स्विफ्ट को टक्कर मारने के बाद चेचिस चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और चेचिस सहित जामनेर नदी में जा गिरा।
इस दुर्घटना में स्विफ्ट में सवार एक महिला की मौत हो गई ,वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये! चेचिस चालक भी गंभीर घायल हुआ है।
(मृतक-कृपा बाई)
मंगलवार को खातेगांव-भोपाल मार्ग पर जामनेर नदी के पुल से जब स्विफ्ट कार क्रमांक MP48-Y-5719 गुजर रही थी, तभी पीछे से आ रहे चेचिस क्रमांक JH05-A-3293 के चालक ने अपना वाहन तेजगति से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार कृपा बाई पति रामकिशोर जाट उम्र 40 वर्ष निवासी जमुनिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में ही सवार तीजाबाई, सुरजी लाल और धीरज सारण घायल हो गए।
सभी को खातेगांव के अस्पताल पहुंचाया गया। ये सभी लोग सीहोर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोलपुर के रहनेवाले है। वही चेचिस का चालक मोहम्मद शाहनवाज को भी गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है।