इकलेरा फांटे पर झगड़ा: हंगामा कर रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

Rai Singh Sendhav

थाना कमलापुर पुलिस की तत्परता से टला विवाद

देवास। थाना कमलापुर क्षेत्र में इकलेरा फांटे के पास दो वाहनों की टक्कर के बाद उत्पन्न हुए विवाद ने जब शांति व्यवस्था को खतरे में डाल दिया, तब पुलिस की तत्परता से बड़ा हंगामा टल गया। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही की है।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख़्त निगरानी जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम और एसडीओपी बागली सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना कमलापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को इकलेरा फांटे पर दो वाहनों की भिड़ंत के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि शांति भंग की स्थिति बन गई। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपेन्द्र नाहर के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुँची और हंगामा कर रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

• मोहन पिता कैलाश राठौड़ (25), निवासी ग्राम अंबाझर

• मोहन पिता चंदू सिंह राठौड़ (60), निवासी ग्राम अंबाझर

• विजय पिता मोहनलाल प्रजापत (31), निवासी वार्ड नं. 9, ग्राम करनावद

इनके विरुद्ध शांति भंग करने पर धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उपेन्द्र नाहर, उपनिरीक्षक राकेश नरवरिया, प्रधान आरक्षक सचिन कश्यप, आरक्षक बलराम परमार और विवेक की भूमिका उल्लेखनीय रही।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks