देवास, 3 मई 2025। देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन, सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी वृत्त देवास ‘ब’ के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन रोड क्षेत्र में एक कार क्रमांक MP09 CX 5212 में अवैध मदिरा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध वाहन की तलाश शुरू की।
कार को मौके पर लावारिस हालत में पाया गया, जबकि चालक टीम को देखकर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 16 पेटी देशी मदिरा बरामद की गई, जिसे अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। मौके से जब्त मदिरा और वाहन की कुल अनुमानित कीमत ₹2.60 लाख बताई जा रही है।
फरार आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
आज की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रेम यादव के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार, आरक्षक दीपक धुरिया एवं सैनिक किशोर सिसोदिया शामिल रहे। विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की बात कही गई है।