बरोठा क्षेत्र में ट्रक लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा
पांच आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान भी बरामद
थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर की सक्रियता से कुछ घंटों में ही मिली सफलता
देवास। थाना बरोठा पुलिस ने बीती रात देवास-नेवरी मार्ग पर हुई ट्रक लूट की घटना का त्वरित खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त वाहन, नकदी और लूटे गए आटे की बोरियां बरामद कर ली हैं।

एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने पत्रकारवार्ता में बताया कि 26 अप्रैल की रात करीब 1 बजे बरोठा थाना क्षेत्र में जंगल ढाबा के समीप अज्ञात बदमाशों ने ट्रक (क्रमांक MH27-3X-0135) को रोककर ड्राइवर से मारपीट की। बदमाश ट्रक से नगद 5020 रुपये, आवश्यक दस्तावेज एवं 09 बोरियां आटा (प्रत्येक 50 किलो) लूटकर फरार हो गए।
वीडियो में देखिए : कैसे दिया था घटना का अंजाम, क्या बोले एडिशनल SP
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
तेजी से जुटाई तकनीकी व भौतिक साक्ष्य
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया तथा उप पुलिस अधीक्षक (एलआईयू) संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास सघन जांच कर 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
मुखबिर सूचना और तकनीकी जांच से चढ़े पुलिस के हत्थे
सूत्रों से मिली सूचना और फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली वेन्यू कार, 5020 रुपये नकद, तथा लूट का माल – 09 बोरियां आटा (कुल कीमत लगभग 18 हजार रुपये) बरामद किया है। कुल बरामद माल की कीमत करीब 1 लाख 23 हजार रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
• दीपक पिता कमल नागर (29 वर्ष)
• आकाश उर्फ गोल्डन पिता मनोहर सोनी (24 वर्ष)
• संजय उर्फ संजू पिता धर्मेंद्र मीणा (22 वर्ष)
• अविलेश पिता मुकेश नागर (27 वर्ष)
• ऋषि पिता रूपसिंह नागर (28 वर्ष)
उल्लेखनीय है कि आरोपी आकाश उर्फ गोल्डन के खिलाफ पूर्व में भी थाना बरोठा में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर के साथ उपनिरीक्षक गोविंद नगावत, सउनि संध्या पांडे, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक सचिन पाल, अनिल कुमार, विजेंद्र, जगदीश विक्रम, अजय पाटीदार, आशीष, आदर्श, सूरज ठाकुर, शेखर चौधरी, महेश चौधरी, मुकेश पटेल, संजीव, मिलेश चौधरी तथा साइबर सेल के प्रआर सचिन चौहान और शिवप्रताप सिंह सेंगर की विशेष भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बरोठा पुलिस टीम की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है।