देवास। ईई पीडब्ल्यूडी ब्रिज ने बताया कि देवास शहर में रामनगर से बावडिया ( सनसिटी ) पर निर्मित फ्लाई ओव्हर पर हो रही दुर्घटना को रोकने हेतु यातायात सडक सुरक्षा समिति देवास की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार फ्लाय ओव्हर पर डिवाइडर बनाकर यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतु अस्थाई रूप से बंद किया गया था , साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात सुरक्षा उपायों हेतु मेनिट भोपाल से ओपिनियन ली गई , तदानुसार फ्लाय ओव्हर पर कार्य कराया जा रहा है , कार्य शीघ्र पूर्ण कर यातायात के लिए 23 अप्रैल 2025 बुधवार से फ्लाय ओव्हर को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा ।
