वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
पुलिस ने देवास के जीतू रघुवंशी के खिलाफ किया मामला दर्ज
विधायक पुत्र के मामले में कुछ बोलने से बच रही पुलिस
देवास। इंदौर विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष अपने दोस्तों के साथ कई वाहनों का काफिला लेकर शुक्रवार की रात देवास पहुंचा। सारे वहां देवास की प्रसिद्ध माताजी टेकरी के रपट मार्ग से ऊपर गए और वहां माताजी मंदिर के पट बंद थे। उसके बावजूद इन लोगों ने मंदिर के पट खोलना के लिए पुजारी से जिद की जब पुजारी नहीं माना और नियमों का हवाला दिया तो उसके साथ मारपीट की गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर पुलिस ने उपदेश पुजारी की रिपोर्ट पर जीतू रघुवंशी और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मामला शुक्रवार देर रात करीब पौने एक बजे का है। बताया जा रहा है कि विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला अपने इंदौर और देवास के कुछ साथियों को लेकर करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंचा। आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की। पुजारी के इनकार करने पर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
क्या कहना है पुजारी परिवार का
पुजारी परिवार का कहना है कि उन्हें धमकाया गया, थप्पड़ भी मारे। पुजारी परिवार का कहना है कि माता चामुंडा व तुलजा भवानी पर लाखों रुपए की ज्वेलरी समर्पित रहती है, जिसकी जिम्मेदारी पुजारियों पर होती है। ऐसे में अगर कोई भी देर रात मंदिर में जबरन प्रवेश करे, तो यह गंभीर सुरक्षा चूक है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसके आदेश पर इतने वाहन माता टेकरी की पहाड़ी पर एक साथ ऊपर चढ़ने दिए गए।
क्या बोले सीएसपी अग्रवाल
शनिवार को पुजारी परिवार ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि देवास निवासी जीतू रघुवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उसके खिलाफ पहले भी अपराध दर्ज है। 10 से 12 वाहन वहां पहुंचे थे। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि टेकरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इतनी संख्या में वाहन कैसे ऊपर पहुंच सके। CSP दिशेष अग्रवाल से जब पूछा गया कि क्या भाजपा नेता के बेटे ने समूह का नेतृत्व किया तो उन्होने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हैं। इनमें लाल बत्ती वाली कुछ गाड़ियां भी दिख रही हैं।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष का बयान
देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि एक भाजपा विधायक को अपने बेटे पर नजर रखनी चाहिए। उसने सनातनी होने के बावजूद ऐसा कृत्य किया है।