देवास में 36 लाख के ड्रग सहित तस्कर गिरफ्तार

Rai Singh Sendhav

74 ग्राम MD ड्रग्स,92 ग्राम अफीम को जप्त

क्रेटा कार में ड्रग्स लेकर जाते पकड़ाया आरोपी शाहरुख

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्‍करी का किया पर्दाफाश

अवैध मादक पदार्थ की तस्‍करी का किया पर्दाफाश

दिलीप मिश्रा
देवास। देवास में ड्रग तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। देवास सिटी कोतवाली पुलिस ने एक करता कर में लेकर जा रहे एमडी ड्रग और अफीम के साथ एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 36 लख रुपए का ड्रग्स जप्त किया है।

आपको बता दे की देवास में ड्रग तस्करी और ड्रग सप्लाई का मामला उस समय सुर्खियों में आया जब देवास में रहने वाले अनवर पठान को इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था।
देवास सांसद की दो टूक के बाद एक्टिव मोड में पुलिस

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में खुले मंच से देवास एस पी और कलेक्टर को दो टूक शब्दों मे हिदायत दी थी की देवास में नशे का कारोबार किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कारोबार में लिप्त आरोपियों को पुलिस और प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंककर ढूंढे और देवास शहर से उखाड़ फेक। उसके बाद एक्टिव मोड पर आई देवास पुलिस ने नशे के विरुद्ध युद्ध शुरू कर दिया है। एक दिन पहले पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के दर्जनों ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की थी। शनिवार को देवास पुलिस को ड्रग तस्करी के बड़े मामले का सूत्र हाथ लग गया। देवास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां ड्रग तस्करी का पर्दाफाश किया वही आरोपी शाहरुख को 74 ग्राम एचडी ड्रग्स और 92 ग्राम अफीम के साथ क्रेटा से जाते हुए गिरफ्तार किया है।
कैसे पकड़ाया ड्रग तस्कर
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मिशन स्तर पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में शहर अंतर्गत निरन्तर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो की धड़पकड़ हेतु निरन्तर संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना प्रभारी कोतवाली अजय गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग की क्रेटा कार से गजरा गियर्स चौराहे से अंबेडकर नगर तरफ अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली अजय गुर्जर मय फोर्स के गजरा गियर्स चौराहे एवं अंबेडकर नगर के बीच जिक जेक लगाकर वाहन चैकिंग की जा रही थी एवं मुखबिर द्वारा बताई गई संदिग्ध गाड़ी को रोका गया। वाहन मे बैठे चालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम शाहरूख खान पिता साबिर खान उम्र 25 साल निवासी सरस्वती स्कूल के पीछे भोंसले कॉलोनी देवास होना बताया । कार की तलाशी लेने पर उसमें से 74 ग्राम MD ड्रग्स, 92 ग्राम अफीम को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 150/2025 धारा 8/22 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
क्या क्या हुआ जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स कीमत 35 लाख रूपये,अफीम कीमत 01 लाख रूपये,01 सफेद रंग की क्रेटा कार कीमत 17 लाख रूपये,02 मोबाईल फोन कीमत 80 हजार रूपये कुल 53,80,000/- रूपये का मश्रुका जप्त किया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली अजय सिंह गुर्जर, उनि राकेश नरवरिया, जितेंद्र यादव, सचिन सोनगरा, प्रआर मनोज पटेल, आर सूरज, उदयप्रताप सिंह, गोपाल की सराहनीय भूमिका रही।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks