देवास के खिलाड़ियों ने कोरिया में लहराया भारत का परचम

जय और आध्या ने जीता भारत को दिलाया मैडल

Rai Singh Sendhav

कोरिया से लौटे देवास के होनहारों का भव्य स्वागत

वाणी मिश्रा

देवास। दक्षिण कोरिया में पिछले दिनों हुई 17वीं विश्व सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में देवास के दो खिलाड़ियों ने देश का परचम लहराया। देवास के जय मीणा और आध्या तिवारी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए चीन को सेमीफाइनल में हराकर देश के लिए कांस्य पदक जीता। चैंपियनशिप के मिक्स्ड डबल्स में देवास के इन खिलाड़ियों की उपलब्धि ने देवास का नाम देश ही नहीं विश्व स्तर पर रोशन किया है।

जय और आध्या ने भारत को दिलाया मैडल। देखिए वीडियो

कोरिया से लौटकर आए जय मीणा और आध्या तिवारी का देवास पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने देवास में पत्रकार वार्ता कर विश्व स्तर पर पाई इस उपलब्धि को साझा किया।
देवास के इन हो हर खिलाड़ियों ने बताया कि सहयोगी रूप में विश्वामित्र अवार्डी सुदेश मांगते, गौरव कदम, प्रीति पंवार राष्ट्रीय स्तर के कोच है, जो इन खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे और मेडल जिताने के लिए मदद की।
जय मीणा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच सुदेश सांगते को दिया।
कोच सुदेश सांगते ने बताया कि मध्यप्रदेश के कुल 04 खिलाडियों ने भाग लिया था। इनमें रिया डेविड Income Tax Dept में, अंजली वर्मा वल्लभ भवन भोपाल में, आदित्य दुबे चिकित्सा विभाग में, जय मीणा ऊर्जा विभाग में, आध्या तिवारी Income Tax Dept. Mumbai में व कीर्ति चंदानी को शिक्षा विभाग में सरकार की तरफ से नौकरी मिली है।
कोच सुदेश सांगते ने कहा कि, हम मैच में 4-0 से अप चल रहे थे, एक गलती से चाइना की टीम ने बढ़त बढ़ाई थी। परंतु आखिरी तक हमारी सांस गेम में अटकी थी। यह मेडल लाने में सभी की सफलता है। खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है। आज इंडिया के खिलाड़ी जय मीणा को लोग नाम से जानने लगे है। यह देश के लिए भी उपलब्धि है। जय मीणा ने कहा की, कोरिया, जापान, चाइना जैसी टीम को डोमिनेट करके भारत के लिए मेडल दिलाया है यह हमारे लिए उपलब्धि है। गुरु व हमारे साथियों का इसमें सहयोग रहा है।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks