देवास के परिवार की सड़क दुर्घटना मौत…..3 लोगो की हुई मौत

देवास। थाना मक्सी अंतर्गत एबी रोड सिरोलिया ब्रिज में कार डिवाइडर में घुसने से दर्दनाक हादसा हुआ कार में देवास के डॉक्टर प्रमोद जैन पत्नी आशा जैन, उनके साथी पूर्व BSNL के SDO राजेन्द्र जोशी उनकी पत्नी सभी शाजापुर की ओर से देवास आ रहे थे तभी हादसा हुआ। थाना प्रभारी मक्सी भीम सिंह पटेल ने तत्काल मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को देवास संस्कार हॉस्पिटल रवाना किया गया। संस्कार अस्पताल से डॉक्टर जैन को गंभीर अवस्था मे इंदौर रेफर किया गया हैं। उनके साथ कार में सवार राजेन्द्र जोशी उनकी पत्नी और डॉक्टर जैन की पत्नी की हादसे में दुःखद मौत हो गयी।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks