देवास। नगर निगम प्रतिदिन अस्थाई अतिक्रमणों को लेकर कार्य कर रही है। जिसमे शहर के प्रमुख मार्गो पर व्यवसायकों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर व्यवसाय चालाने से आवगमन अवरूद्ध हो रहा है। एबी रोड गोया तथा कैलादेवी मुख्य चौराहा एवं चौराहे से लेकर कैलादेवी मंदिर तक व्यवसायकों द्वारा अतिक्रमण कर सडक पर ही अपना व्यवसाय चलाया जा रहा है। जिसे निगम के दल ने कार्यवाही कर अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया साथ ही अपना व्यवसाय सडको पर ना करते हुए अपनी हदो मे ही व्यवसाय करने के लिए व्यापारियों को समझाईश दी। वहीं छोटे फुटकर सब्जी विक्रेताओं को सडक किनारे से दूरी बनाकर अपना व्यसाय करने हेतु समझाईश दी। जिससे सडक के आस पास दूरी पर ग्राहकों की गाडी खडी हो सकेगी तथा आवागमन अवरूद्ध नही होगा ओर आवागमन सुचारू रूप से हो सकेगा। समझाईश देने के बाद भी अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जाता है तो सामग्री जप्त करने की कार्यवाही की जावेगी।
