देवास। जिले के भौरासा थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में करणी सेवा के सदस्य अचानक तहसीलदार और पुलिस को ज्ञापन देने पहुंच गए, इन लोगो की माग थी की मंदिर की जमीन के रास्ते को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बंद कर दिया है । करणी सेना के सदस्यों ने तहसील कार्यालय पहुंच कर नायब तहसीलदार लाखन सोनालिया को और भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा को आवेदन देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। कार्यवाही नही होने की दशा में आंदोलन करने और चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है।
