कॉलोनी बाग में जलभराव की स्थिति से रहवासी परेशान

देवास। कॉलोनी बाग के सी सेक्टर के रहवासी विगत कई वर्षों से जल निकासी की मूलभूत सुविधा के अभाव में रहने को मजबूर हैं। हर साल बारिश में जल कॉलोनी बाग में जलभराव की स्थिति से रहवासी परेशानभराव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न होती है। वर्तमान में हुई बारिश से यहां पर जल भराव व कीचड़ में आना जाना भी दुभर हो रहा है। सड़क पर जल भराव की स्थिति से वाहन चालकों को दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है। स्थानीय रहवासियों ने बताया की उन्होंने अनेकों बार जिम्मेदारो से शिकायत की परंतु कोई निराकरण नही हुआ व जैसे ही बारिश हुई सड़क पर जल भराव व कीचड़ की समस्या पैदा हो गई जिससे न तो यहां पर पैदल चला जा सकता है न ही कोई वाहन निकल पा रहा है। वार्ड वासियों ने महापौर निवास पर भी शिकायत पत्र सौपा जिसमे उन्होंने बताया की हम सभी रहवासी कालोनी बाग सी सेक्टर मकान न 190 से लेकर 210 के सभी रहवासी जल भराव एवं चेम्बर ऑवरफलो की समस्या से विगत कई वर्षों से बहुत अधीक परेशान है। यह रोड देवास के ए.बी रोड़ के बाद सबसे लम्बा एवं व्यस्तम रोड़ में से एक है इस रोड़ पर कालोनी बाग, गायत्री विहार कालोनी, लक्ष्मण नगर, अमृत नगर, जवाहर नगर, ऋषिधान नगर से लेकर आई.टी.आई ग्राउन्ड तक की कालोनीया इसी रोड़ से कनेक्ट है साथ ही बहुत सारे स्कूल एवं बच्चो के प्ले स्कुल भी इसी मार्ग से कनेक्ट है। जिसके कारण बहुत सारी स्कूल बसे, आटो, मेजिक, एवं दो पहिया वाहन गुजरते हैं जिसमे छोटे बच्चे बैठे होते है जिनको निकलने में बहुत तकलीफ होती है एवं हमेशा हादसा होने का भय बना रहता है। कहि बार दो पहिया वाहन एवं पैदल यात्री इस सड़क पर हादसे का शिकार भी हो चुके है।

Rai Singh Sendhav

साथ ही हमारे घरो के पास नाला होने के कारण आस पास की कालोनी के रहवासी गंदगी नाले में डाल जाते है जिससे बदबु एवं बिमारी होने का खतरा बना रहता है।

हमारे द्वारा कही बार तत्कालीन एवं पूर्व पाषर्द को वास्तवीक स्थिति से एवं पत्र के माध्यम से एवं सी.एम. हेल्प लाइन के माध्यम से कही बार परेशनी से अवगत कराया परन्तु आज तक हमारी समस्या का हल नहीं किया गया, हमे हर बार जनप्रतिनिधीयो द्वारा आश्वासन दिया जाता की आपकी समस्या का निराकरण हो जाएगा। परन्तु वादे वादे ही बनकर रह जाते है। हमे अफसोस है कि हमारा देवास जिला जो कि स्वच्छता मे उच्च स्थान प्राप्त करता है एवं कालोनी बाग जो कि देवास की सर्वश्रेष्ठ कालोनी में आता है, जिस कालोनी के रहवासी समय पर अपने मकान का सम्मपत्ति कर, जलकर बिजली बिल एवं अन्य सभी कर समय पर एवं निरन्त जमा करते है परन्तु हमारी एक छोटी सी समस्या का हल कोई नहीं कर पा रहा है। अतः हम सभी रहवासी को आपसे उम्मीद है कि आप अपने सवैधानिक अधीकारो का पालन कर अपने स्तर से जनप्रतिनिधी को अवगत कराकर हमारी समस्या का हल करवाएंगे पर आज तक कोई निराकरण नही हुआ।

वार्ड के रहवासी अंकित चौधरी, संजय चौधरी, जयेश कामले, निलेश कड़बड़ोया, अतुल गड़वाल, गोपाल चौधरी, आकाश चौधरी, आशीष गड़वाल, सदाशिव राव, बृजमोहन, सुनील, संजू, संतोष, मनोज, हिमांशु, मयूर आदि ने जिम्मेदारो का ध्यानाकर्षण इस ओर करते हुए शीघ्र इस समस्या के स्थाई निराकरण की मांग की है।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks