रणजी ट्रॉफी के पदार्पण मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने अजय राहोरा

देवास के अजय राहोरा ने तोड़ा अमूल मजूमदार का रिकॉर्ड…

देवास का किया नाम रोशन

इंदौर/देवास। इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मध्यप्रदेश का मैच हैदराबाद से हो रहा है। मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए देवास के अजय रोहरा ने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार दोहरा शतक बनाने के साथ ही पदार्पण मैच में अब तक के सर्वाधिक स्कोरर अमोल मजूमदार के 261 रन के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने फर्स्ट डेब्यू में 345 गेंद खेलकर 267 रन नाबाद रहते हुए बनाये। इस तरह अजय अपने पदार्पण मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
आपको बात दे 4 विकेट पर 562 रन बनने के बाद मध्यप्रदेश ने अपनी पारी घोषित कर दी। इस प्रकार हैदराबाद को 438 रन की लीड दी है, जबकि एक पारी शेष है। अब मध्यप्रदेश टीम का लक्ष्य मैच जीतना हो गया है। इन दो दिनों में हैदराबाद को जल्द आल आउट करने के मंसूबे से मध्यप्रदेश टीम के खिलाड़ी मैदान में हैं।
आपको एक बार फिर बता दें की अजय राहोरा देवास के रहने वाले है। अपनी कड़ी मेहनत के जरिये उन्होंने देवास का नाम क्रिकेट जगत में रोशन किया है। अब देवासवासी उम्मीद लगाए बैठे है कि अपने शहर के इस खिलाड़ी को जल्द ही IPL मैच में देख सकेंगे।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks