Dewas: \”रखिए 2 गज की दूरी, मास्क पहनना भी जरूरी\”

संस्था सिद्धिविनायक ने देवास में चलाया जन जागरूकता अभियान…
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आमजन को दिया संदेश…
एक जैसे परिधान में संदेश दे रहे कार्यकर्ता बने आकर्षण का केंद्र…
सभी के हाथों में थी संदेश की तख्तियां

Rai Singh Sendhav
\"\"

देवास। कोरोना से महज लड़ना ही नहीं, जीतना भी है तो \”रखिए 2 गज की दूरी, मास्क पहनना भी जरूरी\” यही संदेश लेकर आज देवास में संस्था सिद्धिविनायक के कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरे। शहर के एमजी रोड और एबी रोड पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया। अभियान महज औपचारिकता नहीं बल्कि लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बना।

\"\"

कोरोना के संक्रमण से समूचा विश्व हलकान हैं। 2 महीने के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्था जुटाने में लगी है, वहीं मेडिकल साइंस के विशेषज्ञ इसके वैक्सीन की खोज में जुटे हैं।

\"\"

वर्तमान हालात में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी फेस मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग ही विकल्प के रूप में हमारे सामने हैं। लॉकडाउन के दौरान भोजन वितरण की सेवा में जुटी संस्था सिद्धिविनायक के करीब 100 कार्यकर्ता एक जैसे परिधान में आज जन जागरूकता के लिए देवास की सड़कों पर आएं और शहरवासियों को संदेश दिया \”रखिए 2 गज की दूरी, मास्क पहनना भी जरूरी।\”

\"\"

टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/B7MNVPqBhog9D4hmNaNcPP

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks