देवास। बालगढ़ स्थित हनुमान मंदिर में देवशयनी एकादशी (23 जुलाई 2018) से चातुर्मास अखंड रामायण पाठ चल रहा है जिसका समापन 5 दिसंबर बुधवार को होगा। इस उपलक्ष्य में विविध आयोजन होंगे। लोकेश व्यास ने बताया श्री वीर बजरंग सेवा समिति द्वारा चल समारोह दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा जो क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करेगा।

पुन: मंदिर परिसर पहुंचकर चल समारोह का समापन होगा। रामायण पाठ की पूर्णाहुति कर महाआरती की जाएगी, उसके बाद भंडारा शुरू होगा। मंदिर में पूजापाठ आचार्य नरेंद्र शुक्ला द्वारा कराया जा रहा है। इंदर सिंह ठाकुर, सुमेरसिंह गुर्जर, मुकुटसिंह गुर्जर, समिति अध्यक्ष रोहित ठाकुर, कोषाध्यक्ष भूरु गुर्जर, मधुर ठाकुर, चेतन गुर्जर सहित समिति ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।