इनोवा में भरकर ले जा रहा था 30 पेटी देसी शराब
टोनी सहित दो आरोपी गिरफ्तार, इनोवा और शराब जप्त
देवास। बागली क्षेत्र का अवैध शराब कारोबारी टोनी उर्फ जसपाल पिता जोगेंद्र सिंह लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। जिसकी सूचनाएं आबकारी विभाग को निरंतर मिल रही थी, किन्तु वह इतना शातिर है की आबकारी या पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। आज मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने नेवरी से बागली के रास्ते के बीच उसे धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 30 पेटी देसी शराब जप्त की गई। शराब के कारोबार में प्रयुक्त वाहन इनोवा भी जप्त किया गया है।

बागली क्षेत्र का बड़ा अवैध शराब कारोबारी टोनी उर्फ जसपाल के अवैध शराब कारोबार की सूचनाएं लंबे समय से आबकारी विभाग के आला अधिकारियों को मिल रही थी। सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे को मुखबिर से सूचना मिली की आज टोनी अवैध शराब की खेप लेकर बागली जाने वाला है।
सूचना पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री दुबे ने एडीओ अनिल कुमार माथुर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। ADO अनिल माथुर और उनकी टीम ने नेवरी और हाटपिपलिया के बीच घेराबंदी की। तभी नेवरी से हाटपिपलिया की ओर जा रही इनोवा कार क्रमांक MP 09 CK 1557 मैं बैठा हुआ टोनी आबकारी की टीम को नजर आया। आबकारी विभाग के एडीओ अनिल माथुर और सब इंस्पेक्टर प्रेम यादव ने इनोवा के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोका। आबकारी विभाग की टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध देसी शराब पाई गई।
आपकारी ADO श्री माथुर ने बताया कि इनोवा कार को देवेंद्र उर्फ रजत विश्वकर्मा चला रहा था और कार में टोनी उर्फ जसपाल बैठा हुआ था। दोनों को गिरफ्तार कर अवैध शराब और इनोवा कार को जप्त कर लिया गया है। जप्त की गई शराब की कीमत एक लाख 10 हजार बताई गई है। वहीं इनोवा कार की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।