अनिल उपाध्याय/खातेगांव
खातेगांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी 2 सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने ब्लैक साड़ी पहनकर काला दिन मनाया और जमकर प्रदर्शन कर
नारेबाजी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उन्हें परमानेंट नहीं किया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने
कहा की वह आश्वासन नहीं आदेश चाहती है।खातेगांव परियोजना कार्यालय के सामने 23 जनवरी से आगनवाडी कार्यकर्ता नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के आंदोलन में अपना समर्थन व्यक्त करने के
लिए पूर्व विधायक कैलाश कुंडल महिला कांग्रेस की देवास ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती संगीता सुनील यादव एवं वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद सावत्री शैलेश यादव धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने आंदोलन में खुलकर अपना समर्थन व्यक्त किया और कहा कि
सरकार को इनकी मांगों को मान लेना चाहिए।
