दिनेश चौहान, खंडवा। जिले की खालवा के लोगों को अब एटीएम जैसी मशीन से मिलेगा आर ओ का शु्द्ध पानी। जी हां इसके लिए जनपद पंचायत में आरओ प्लांट का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण हरसूद विधायक विजय शाह के द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक शाह ने दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल बांटी। उन्होंने यहां पोलिटेक्निक और आईटीआई कालेज बनाने की घोषणा भी की है।
