
पोस्टर में शिवराज को बताया गया घोषणावीर
पोस्टर में लिखा- क्या हुआ तेरा वादा..
पोस्टर में लिखा- वादा करके भूले शिवराज
भाजपाइयों ने फाड़े पोस्टर
कमलनाथ के चित्र पर पोती कालिख
भाजपाई बोले- ओरिजनल झूठे घोषणावीर तो कमलनाथ
देवास में राजनीति गरमाई, चला पोस्टर वार

२०२२ के जाते जाते देवास में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस की तरफ से शहर में कुछ स्थानों पर फ्लेक्स लगाए गए जिनमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को घोषणा वीर बताते हुए मुख्यमंत्री की तस्वीर पर क्या हुआ तेरा वादा लिखकर उनके द्वारा पैकी प्लाट समस्या के निराकरण का वादा याद दिलाया गया। पोस्टर में लिखा गया देवास में पैकी प्लाट की समस्या को भूले शिवराजसिंह चौहान। वहीं जब यह बात भाजपा के पार्षदों को पता चली तो भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुुंचे और पोस्टर पर लगे कमलनाथ के चित्र पर कालिख पोती और पोस्टर फाड़ दिए गए। देवास नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अहिल्याबाई पवार के प्रतिनिधि और उनके पुत्र राहुल पवार ने प्रेसनोट जारी कर कहा कि यह पोस्टर शिवराजसिंह सरकार द्वारा चुनाव के वक्त किए गए वादों को याद दिलाने के लिए लगाए थे। लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं ने वे फ्लेक्स फाड़ दिए। इसे उन्होंने लोकतंत्र के लिए घातक बताते हुए कहा कि अब जनता की आवाज विपक्ष भी नहीं उठाए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता एवं नगर निगम में नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने कहा कि ओरिजनल झूठे घोषणावीर तो कमलनाथ है। जिन्होंने हर वर्ग के साथ छल किया है। श्री सेन ने कहा कि देवास विधायक गायत्रीराजे पवार और महापौर ने पैकी प्लाट की समस्या पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने संबंधित मंत्री और अधिकारियों को इसे लेकर निर्देशित भी कर दिया है।

