देवास। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ (समिति) जिला देवास द्वारा शनिवार को पेंशनर दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष ओ.पी. तिवारी ने बताया कि इस उपलक्ष्य में मल्हार स्मृति उद्यान में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पेंशनरो से जुड़ी समस्या सहित अन्य मुद्दो पर चर्चा की गई। साथ ही वरिष्ठ पेंशनर एवं समाजसेवी शिवनारायण पाठक का पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंटकर नागरिक अभिनंदन किया। तत्पश्चात सभी पेंशनर कलेक्टे्रट पहुंचे और अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शासन के आदेश अनुसार पेंशन फोरम की बैठकें प्रदेश के अन्य सभी जिलों में समय-समय पर होती है। परंतु प्रदेश में एकमात्र देवास जिला ही ऐसा है जहां पर पेंशन फोरम की बैठक विगत कई वर्षो से नही हो रही है। जिससे हमें जिले के पेंशन प्रकरणों की अद्यतन जानकारियों का पता नही चल पाता। पेंशनर संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पेंशन फोरम की बैठकें शीघ्र आयोजित की जाकर संस्था के पदाधिकारियों सहित प्रदेश के प्रांताध्यक्ष एम.एल. मालवीय देवड़ा को आमंत्रित किया जाए। इस अवसर पर सचिव देवीशंकर तिवारी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र जोशी, बी.के. जोशी, जिला संयोजक अरविंद शर्मा, तहसील अध्यक्ष छोटेलाल माली, कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम शर्मा, लक्ष्मीनारायण मोहरी सहित अन्य पेंशनर उपस्थित थे।
