राशन में गड़बड़ी मिलने पर CM शिवराज ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को किया निलंबित

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय पूरी तरह से एक्शन में दिखाई दे रहे है. वे लगातार प्रदेश में दौरे भी कर रहे हैं और जनता से सीधे संवाद भी. इस दौरान सीएम जहां कहीं भी गड़बड़ी मिलती है वहीं एक्शन लेते हैं.

Rai Singh Sendhav

इसी बीच आज बुधवार को श्योपुर जिले के तमाम अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मॉर्निंग मीटिंग शुरुआत की ही थी कि सबसे पहले एक्शन लेते हुए राशन की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जिला खाद्य अधिकारी को सस्पेंड कर दिया. लगातार मिल रही राशन गड़बड़ी की शिकायत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने एक्शन लिया.

सीएम ने दी सख्त हिदायत
वहीं यह भी जानकारी मिल रही थी कि कई समय से राशन दुकानें भी नहीं खुल रही थीं. मुख्यमंत्री ने दो टूक में सभी अफसरों को निर्देश दे दिया है कि अब मुझे जनता से जुड़ी हुई तमाम योजनाओं से लेकर शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए, नहीं तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.

वहीं मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्योपुर जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए. सीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गरीब तक सही समय से राशन पहुंचे, किसी से अनुचित पैसे की लेन-देन बर्दाश्त नहीं होगी, सस्ती रेट उपलब्ध कराने की कोशिश की जाए. मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन की जानकारी ली और कहा कि जिनकी शिकायतें हैं उनकी सेवा समाप्त करें.

सीएम की अधिकारियों को दो टूक

बैठक में जनता की परेशानियों को लेकर मुख्यमंत्री सख्त दिखे और कहा कि जल जीवन मिशन में भी काम की रफ्तार बढ़ाई जाए. अगर घटिया काम हुआ तो कलेक्टर जिम्मेदार होंगे.

पीएम आवास योजना में पैसों की लेनदेन को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिनकी शिकायत आई है उनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाए.

योजनाओं पर सीएम ने मांगी रिपोर्ट

राशन गड़बड़ी मामले में मुख्यमंत्री चौहान ने कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कमिश्नर को बुधवार शाम तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पीएम किसान सम्मान और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को लेकर सीएम ने कहा कि ये अंतर कम भी है तो क्यों है इसकी मुझे रिपोर्ट भेजें. पोषण आहार और कुपोषण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण के कलंक से मुक्ति दिलानी है. आंगनबाड़ी के प्रयास से इसके लिए ठीक से काम करें।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks