मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 और 25 को देवास जिले में
देवास, सोनकच्छ, पुंजापुरा और बरोठा में करेंगे सभाएं व रोड शो
देवास । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 24 और 25 नवंबर को देवास जिले में रहेंगे। इस दौरान वे देवास, सोनकच्छ, पुंजापुरा और बरोठा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं व रोड शो करेंगे। भाजपा प्रवक्ता शंभु अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 नवंबर की शाम को देवास पहुंचेंगे। यहां वे भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार के समर्थन में रोड शो करेंगे। रोड शो सयाजी द्वार से शुरू होकर एमजी रोड होते हुए नाहर दरवाजा पर खत्म होगा। रोड शो में भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार सहित सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।। इसके बाद वे सोनकच्छ पहुंचकर कृषि उपज मंडी में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से सीएम रात में ही भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

25 नवंबर को दोपहर में मुख्यमंत्री श्री चौहान बागली विधानसभा के पुंजापुरा पहुंचेंगे। यहां वे भाजपा प्रत्याशी पहाड़सिंह कन्नौजे के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पुंजापुरा के बाद सीएम हाटपिपल्या विधानसभा के बरोठा पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी दीपक जोशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। बरोठा से वे उज्जैन जिले की तराना विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे।