देवास। देवास के बावड़िया क्षेत्र में रहने वाले सुनील पिता गोपीलाल मालवीय उम्र 24 वर्ष को बावरिया स्थित जायसवाल मोबाइल दुकान के पास एक पर्स मिला। लाल कलर के इस पर्स में 1800/- रुपए रखे हुए थे। सुनील ने अपने स्तर पर पता किया की पर्स किसका है। जब उसे पता नहीं चला पर्स किसका है, तो सुनील ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स लेकर औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचा और पुलिस थाने में पर्स जमा कराया।

उसकी इमानदारी देख थाने में मौजूद पुलिस स्टाफ सुनील की सराहना की। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के मुताबिक सुनील इंदौर में सुपर कॉरिडोर में मजदूरी करता है और दिन भर में 200 से ₹300 कमाता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
सुनील ग्राम टांडा आसेर थाना सुंदर्शी शाजापुर का मूल निवासी है। सुनील की इमानदारी की ना सिर्फ सर्वत्र चर्चा है बल्कि उसकी ईमानदारी की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र थाना के प्रधान आरक्षक राजेंद्र ने आग्रह किया है जिस किसी का भी यह पर्स हो वह थाने से आकर प्राप्त कर सकता है।