देवास। जिले में फिर कोरोना का संक्रमण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक बार फिर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में कोरोनावायरस का संक्रमण तेज फैलते नजर आ रहा है। शहर की अधिकांश कालोनियां कोरोना की चपेट में आती नजर आ रही हैं। आज जिले में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इन मरीजों में देवास के आवास नगर तो टोंक खुर्द क्षेत्र के कलमा, बालगढ़, मउड़ी, अमलाताज, नागदा और रतन खेड़ी क्षेत्र में निकले मरीज शामिल है। इस तरह अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3130 पर पहुंच गई है, वही वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है।

– आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3130
– जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या- 100
– अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु संख्या- 27
कोरोना पाजिटिव केसेस की सूची
1 पताः-आवास नगर, देवास ,पुरूष 32 वर्ष
2 पताः-नागदा पनवारी, देवास ,पुरूष 21 वर्ष
3 पताः-बतोनी टोंकखुर्द, देवास ,पुरूष 23 वर्ष
4 पताः-रामलखेडी , देवास ,पुरूष 22 वर्ष
5 पताः-कलमा, देवास ,पुरूष 32 वर्ष
6 पताः-भलाईकलां, देवास ,पुरूष 21 वर्ष
7 पताः-सहयोग कालोनी, देवास ,पुरूष 25 वर्ष
8 पताः-बालगढ, देवास ,पुरूष 32 वर्ष
9 पताः-मवड़ी, देवास ,पुरूष 21 वर्ष
10 पताः-अमलाताज, देवास ,पुरूष 23 वर्ष
11 पताः-रतनखेडी, देवास ,पुरूष 22 वर्ष
12 पताः-एमजी हाॅस्पिटल, देवास ,महिला 43 वर्ष
13 पताः-रोलुपिपल्या, देवास ,पुरूष 51 वर्ष