बड़वानी (नरेंद्र तिवारी)। जिले के नागलवाड़ी थाने के कमोदवाड़ा ग्राम में पिछले दिनों हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 5 दिवस में ही सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। 30 वर्षीय गुलाब तरोले निवासी झापडीपाडला की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस हत्या में प्रेमिका भी शामिल है।
अनुभाग के एसडीओपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि मृतक गुलाब की पत्नी ताराबाई ने 5 मार्च को थाना नागलवाड़ी पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद 10 मार्च को गुलाब का शव कमोदवाड़ा के एक कुएं में मिला था। पुलिस ने जांच में जब जीतू तरोले से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक गुलाब को लेकर वह स्वयं रात्रि 10 बजे संगीता के घर गया था। बाद में गुलाब का मोबाइल बन्द हो गया था। पुलिस ने संगीता से पूछताछ की तो पहले तो उसने घुमा फिरा के जवाब दिया किन्तु पुलिस की सख्ती से संगीता ने सच बात पुलिस के सामने उगल दी। संगीता के अनुसार माधव जो कि संगीता का प्रेमी है। वह गुलाब के बार-बार आने से नाराज था। उससे गुलाब को मोबाइल कर बुलाने को कहा था। गुलाब के आते ही माधव ओर उसका दोस्त राजू उर्फ राजा ने उस पर पत्थरो से हमला कर दिया उसके सिर और अंडकोष पर पत्थरो से वार करने पर गुलाब ने दम तोड़ दिया। घटना पर पर्दा डालने के लिए उसकी लाश को रात के अंधेरे में ही 500 मीटर दूर स्थित कुएं में फैंक दिया। 10 मार्च को मृतक गुलाब तरोले 30 वर्ष की लाश मिलने पर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी माधव पिता बोदरिया 35 वर्ष निवासी कमोदवाड़ा,राजू पिता जमरा 20 वर्ष निवासी कमोदवाड़ा एवं आरोपीत संगीता बाई पति स्वर्गीय दिनेश उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया।
इस सफलता में उपनिरिक्षक सोनू शितोले,अर्जुन सेमल्या,प्रधान आरक्षक गोरेलाल,पवन,बंशीलाल,सुमेरसिंह,आरक्षक मंशाराम, सुधा राजावत,एव रानी की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
चित्र-घटना स्थल आरोपित संगीता का मकान।
