पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखकर किया खुलासा

कन्नौद। रविवार दोपहर पुलिस थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा ग्राम कुसमानिया के शासकीय स्कूल में हुई पिछले दिन चोरी का खुलासा किया गया 4 मार्च 2021 को चोरी की रिपोर्ट प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वंदना एंथोनी द्वारा कन्नौद थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया गया कुसमानिया में उषा कंपनी के 8 छत पंखे रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश खोल कर चोरी कर ले गया प्रधान अध्यापिका की रिपोर्ट पर थाना कन्नौद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी बृजेशसिंह कुशवाह के निर्देशन में एक टीम गठित कर आरोपीयो की तलाश हेतु क्षेत्र में रवाना हुए एक विश्वासनिय ने मुखबिर के सूचना मिली कि शासकीय स्कूल में चोरी करने वाले चोर कुसमानिया में है मुखबीर के सूचना पर कुसमानिया पहुंचे जहां मुखबिर की सूचना के अनुसार दो संदेशों को घेराबंदी कर पकड़ा एवं उनसे पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम रामचंद्र पिता मेहताबसिंह जाति कोरकु निवासी भिलट बाबा इमली चौक कुसमानिया, दूसरा राकेश पिता शिवसिंह जाति गोंड निवासी भीड़ बाबा इमली चौक कुसमानिया होना बताया उन्होंने एक दिन पहले रामचंद्र एवं राकेश दोनों सरकारी स्कूल कुसमानिया में सफाई करने के लिए गए थे जहां पर उन्होंने सफाई के दौरान पंखे देखे थे और बाद में दोनों ने मिलकर पंखे चोरी करने का प्लान बनाया रात्रि में करीबन 8 बजे स्कूल के पीछे की खिड़की से छत पर चढ़े वहा से स्कूल में लगे 8 सफेद पंखे खोल लिए और आपस में चार- चार पंखे बांट लिए दोनों आरोपी गणों के कब्जे से चार- चार पंखे बरामद किए कर कब्जे में लिये एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महेंद्रसिंह परमार उप निरीक्षक लोकेश कुशवाहा, उप निरीक्षक चिंतामन चौहान, सहायक उप निरीक्षक विनय तिवारी, प्रधान आरक्षक संतोष बघेल, अशोक जोसवाल, आर मोहन चौहान, आर बृजभूषण, एफ आर व्ही चालक माखन की सराहनीय भूमिका रही।