सतवास लोहारदा रोड पर व्यास पेट्रोल पंप को लूटने की बना रहे थे योजना…
कांटाफोड़ पुलिस की कार्रवाई…

देवास। कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के सतवास लोहारदा मार्ग पर व्यास पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार भी जप्त किए हैं। सभी बदमाश पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे एक खेत में बैठकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
आज मध्यरात्रि कांटाफोड़ पुलिस ने लोहारदा सतवास रोड पर एक खेत में बैठे पांच संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी जंगल में बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बबलू पिता शैतान सिंह भील, बाला पिता सज्जन सिंह, जबर पिता हरसिंह, लोकेश पिता शैतानसिंह सभी निवासी भटकुंड और संजय पिता कैलाश भील निवासी भीलआमला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 399, 402 और 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।