सर्व समाज विकास मंच के बैनर तले कलेक्टर को दिया ज्ञापन…

देवास। राजस्थान के करौली में एक पुजारी को जिंदा जला दिए जाने की घटना को लेकर देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। देवास में भी इस घटना के विरोध में कई सामाजिक संगठन लामबंद होकर अपना आक्रोश जता रहे हैं। इस घटना को लेकर सर्व समाज विकास मंच, ब्राह्मण महासभा , पुजारी संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

देवास में आज सर्व समाज विकास मंच के बैनर तले कई सामाजिक और पुजारी संगठन एकत्रित हुए। चामुंडा काम्प्लेक्स से कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां घटना से जुड़े हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई एवं पीडित परिवार को एक करोड रूपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि मंदिर की भूमि को भू माफियाओं से मुक्त करवाकर पुजारी के परिवार को सौंपी जाये। इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है और पुजारियों में भय का वातावरण व्याप्त होता जा रहा है। पूरे देश के सनातन एवं हिन्दू धर्म के अनुयायिर्यों में गंभीर आकोश है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ईश्वर सिंह राजपूत, रामलखन शर्मा, महामंडलेश्वर मंझले मुरारी बापू, मदन जी व्यास,रामेश्वर दास जी महांकाल धाम उज्जैन, हरीश श्रीवास्तव, लीलाधर वैष्णव और वासुदेव कश्यप मौजूद रहे।